टीएनपी डेस्क - जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो कार्रवाई हुई वह अपनी जगह है. आतंकवादियों के ठिकानों को तहस-नहस करने के लिए यह ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी घटना के बाद शुरू किया गया था. पाकिस्तान के द्वारा सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत ने सैन्य कार्रवाई भी की थी.पाकिस्तान के कई एयरबेस को उड़ा दिया गया.भारी नुकसान हुआ है.

इस विशेष सैन्य अभियान के बारे में जानिए

अब भारतीय सेना आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए विशेष ऑपरेशन चला रही है. यह ऑपरेशन भारतीय क्षेत्र में शुरू किया गया है. जम्मू कश्मीर के दक्षिणी क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. तीन कुख्यात आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ शोपियां में हुई है. आज सुबह राष्ट्रीय राइफल को यह सूचना मिली थी कि शोपियां में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं. उनकी घेराबंदी शुरू की गई. अपने को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की. जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. अभी भी ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार दो आतंकवादी के और छिपे होने की सूचना है.