धनबाद(DHANBAD):  बोकारो  का यह हत्याकांड जितना सनसनीखेज  था, उसका  खुलासा भी उतना ही सनसनीखेज हुआ है.  बोकारो स्टील सिटी कोऑपरेटिव कॉलोनी में  बृद्ध पूर्व बीएसएल अधिकारी की हत्या कर दी गई थी.  वृद्ध की उम्र 80 वर्ष से अधिक बताई गई थी.  पुलिस ने हत्याकांड पर से पर्दा हटा दिया है.  पुलिस का कहना है कि पूर्व बीएसएल अधिकारी  कलिका राय की हत्या एक बुजुर्ग महिला किराएदार ने की है.  उसका नाम रूना  देवी बताया गया है.  आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है.  उसने बताया है कि कलिका राय उसे बुलाकर अक्सर छेड़छाड़ करते थे.  10 मई  को मछली देने के बहाने बुलाया और गलत करने की कोशिश की.  फिर उसने  रसोई से लोढ़ा उठाकर वार कर दिया. 

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और सबूत  भी बरामद कर लिया है
 
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और सबूत  भी बरामद कर लिया है.  बता दें कि शनिवार की शाम यह  घटना जब चर्च में आई तो लोग आश्चर्य में पड़ गए.  मकान मालिक कलिका राय की उनके ही घर में सिर  कूच  कर मार दिया गया था.  सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि कलिका राय अपने बिस्तर पर मृत  अवस्था में पड़े है.  उनका चेहरा किसी भारी और भोथरे  हथियार से कुचल दिया गया था.  खून भी बहा हुआ था.  घटना की सूचना मृतक के पुत्र ने पुलिस को दी थी.  इस आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.  इसके लिए एक एसआईटी  का गठन किया गया था.  रांची से पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए. डॉग स्क्वायड और तकनीकी साक्ष्य  की मदद से पुलिस ने रूना  देवी नामक महिला को हिरासत में लिया. 

आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है 

 पूछताछ में रूना  देवी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि वह मृतक के  मकान में किराएदार के रूप में रहती है.  मकान मालिक द्वारा उसे बार-बार परेशान किया जाता था. रूना  देवी ने बताया कि 10 मई  को कलिका राय ने उसे मछली देने के बहाने घर में बुलाया था.  इसी दौरान उन्होंने गलत हरकत की कोशिश की.  इसके बाद गुस्से में आकर रूना  देवी ने रसोई से  लोढ़ा उठाकर कलिका राय के सिर   और चेहरे पर वार कर दिया.  जिससे  उनकी मौत हो गई.  इसके बाद वह घर में ताला लगाकर चाबी बाहर फेंक कर चली गई.  पुलिस ने रूना  देवी की निशानदेही पर लोढ़ा, खून से सनी नाइटी, मकान की चाबी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो