धनबाद(DHANBAD): पैसे के अभाव में किसी गरीब की लड़की अविवाहित न रह जाए या फिर पैसे के कारण घर -परिवार वालों को बच्चियों की शादी का शौक पूरा नहीं हो.धनबाद शहर में बुधवार का नजारा कुछ अलग था. खरमास खत्म होने के बाद से सभी जगह पर शादी- ब्याह की शुरुआत हो जाती है. वहीं अगर हम बुधवार गोल ग्राउंड की बात करें तो यहां एक नहीं ,दो नहीं ,बल्कि 101 जोड़ों की शादी का आयोजन किया गया. पिछले 10 वर्षों से सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे अलग-अलग धर्म के जोड़ों का विवाह कराया जाता है.
समाज का हर तबका करता है सहयोग
इस भव्य कार्यक्रम में समाज के अलग-अलग लोगों की ओर से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है. किसी की ओर से इन नव दंपति को साड़ी दी जाती है, तो कोई मिठाई तो कोई पलंग,गद्दे और तमाम अलग-अलग चीजों का वितरण करता है. बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह ने घोषणा कि इनमे से 11 बच्चियों को वह अडॉप्ट करेंगे और आने वाले समय में उन्हें कोई आर्थिक परेशानी ना हो, इसका ख्याल रखेंगे. वही नौजवान कमेटी की ओर से बारात निकलवाने की पूरी तैयारी की गई थी. पिछले 10 वर्षों से लगातार नौजवान कमेटी भी सर्वधर्म सामूहिक विवाह में अपना योगदान देता आया है और आपसी भाईचारे को लेकर संदेश भी दिया है.
दिख रहा था उत्साह ,कार्यक्रम का दसवां साल
जिस तरह लोग अपनी बच्चियों की शादी में उत्साह दिखाते हैं ,उसी तरह का उत्साह सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति के सदस्यों में दिख रहा था . सर्व धर्म विवाह कार्यक्रम का यह 10 वा साल है. अब तक 900 से अधिक बच्चियों की शादी कराई जा चुकी है. कार्यक्रम का उद्देश्य और सिद्धांत बहुत साफ है. धनबाद के लोगों का भी इसमें पूरा सहयोग रहता है. समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह है. दो महीने पहले से ही आयोजन की तैयारी होती है. बारातियों में भी उत्साह होता है और सरातियों में भी उत्साह की कोई कमी नहीं होती. दर्शकों की भी भारी भीड़ भी होती है. धनबाद के गण्यमान भी इस सामूहिक विवाह का गवाह बनते है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
Recent Comments