सहरसा(SAHARSA):इन दिनों अवैध संबंध या संपत्ति के लालच में पत्नी द्वारा पति की हत्या किए जाने का मामला ट्रेड में चल रहा है जहां प्रेमी के साथ मिलकर महिलाएं अपने पति की हत्या करवा दे रही है, लेकिन आज हम इससे हटकर एक खबर के बारे में बात करनेवाले है जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे जहां एक महिला ने अपने पति संग मिलकर अपने ही पिता की दर्दनाक हत्या करवा दी है जिसका कारण सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

पढ़े क्या है पूरा मामला 

दरसल यह पूरा मामला बिहार के सहरसा जिले का है.जहा पतरघट थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटी ने संपत्ति की लालच में अपने ही पिता की हत्या करवा दी है.जमीन की लालच में पुत्री ने पति संग मिलकर पिता की हत्या कर दी. दरअसल बीते 14 मई को पुलिस ने पतरघट थाना क्षेत्र के जम्हरा काली स्थान के समीप सड़क किनारे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. और इस ब्लाइंड केश में करीब डेढ़ महीने बाद ही सही लेकिन पुलिस ने मृतक के असली हत्यारा का पता लगा ही लिया.

मामले पर पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा

बता दें कि मृतक का असली हत्यारा उनके पुत्री और दामाद ही निकला. इस मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है. सदर SDPO आलोक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पिता के संपत्ति के लालच में मृतक की पुत्री और उनके पति ने षडयंत्र रचकर घटना को अंजाम दिया था. और साक्ष्य छुपाने के लिए घर से 100 मीटर दूर अपने पिता के शव को ठिकाना लगावा दिया था.