दुमका(DUMKA): जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार दुमका प्रखण्ड कार्यालय सभागार में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार सीडिंग के मामले में 70 प्रतिशत से कम प्रगति बाले 101 मतदान केन्द्रों के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक शामिल हुए. समीक्षा बैठक के दौरान 30 मतदान केन्द्र के बीएलओ जिनका आधार सीडिंग 50 प्रतिशत से कम पाया गया उन्हें स्पष्टीकरण करते हुए आधार सीडिंग में प्रगति लाने हेतु तीन दिन का समय दिया गया है. अपेक्षित सुधार नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी.
तीन से चार दिनों में कर लिया जाएगा सुधार
50 प्रतिशत से अधिक मतदान केन्द्रों के बीएलओ द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि अगले तीन से चार दिनों में अपेक्षित सुधार कर लिया जायेगा. इसके अतिरिक्त ब्लैक एण्ड ह्वाईट फोटो और न्यून गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ के संबंध में भी सभी बीएलओ को निदेश दिया गया है कि एक सप्ताह के अन्दर अधिक से अधिक मतदाताओं का सत्यापन कर रंगीन फोटोग्राफ में परिवर्तित करें. 5 बीएलओ का प्रगति प्रतिवेदन असंतोषजनक पाया गया जिनके विरूद्ध वेतन स्थगित करने की अनुशंसा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी - सह - अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका से किया गया है. बैठक में निर्वाचन से संबंधित कर्मी और ऑपरेटर भी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments