पटना(PATNA):बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप हमेशा कोई ना कोई विवाद को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. वही एक बार फिर मनीष कश्यप पीएमसीएच परिसर में मारपीट को लेकर सुर्खियों में आए है. जहां डॉक्टर ने उन्हें जमकर पीटा है.दरअसल पटना स्थित PMCH परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
पीरबहोर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल परिसर में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया.बताया जा रहा है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप और डॉक्टरों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी.प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष कश्यप संभवतः किसी मरीज की पैरवी करने अस्पताल पहुंचे थे. उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से उनकी बहस हो गई, जो झड़प में तब्दील हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में भय का माहौल बन गया.
पढ़ें एसएसपी ने क्या जानकारी दी
पटना के टाउन एएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच केवल धक्का-मुक्की की बात सामने आई है और अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है.गौरतलब है कि मनीष कश्यप पूर्व में भी अपने विवादित बयानों और गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रह चुके है.
Recent Comments