जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बागबेड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां बागबेड़ा पुलिस द्वारा चलती ट्रेन में लोगों से और राहगीरों से मोबाइल पर्स छीनतई करने वाले पांच झपटामार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने 4 मोबाईल 2 सिम अन्य चीजें बरामद किया हैं. 

पकडें गए आरोपियों में विजय और रजनीश एक गिरोह बनाकर लोगों से मोबाईल और पर्स की छीनतई कर कई घटनाओ को अब तक अंजाम दे चुके हैं, जिसकी शिकायत आए दिन शहर के विभिन्न थाना में आने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर गिरोह में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और  जेल भेज दिया है. 

आरोपी किसी ना किसी मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं

बताया जा रहा है कि पकड़े गए पांचो आरोपी किसी ना किसी मामले पूर्व में भी जेल जा चुके हैं और जेल से निकलकर लोगों से मोबाईल और पर्स की छिनतई कर रहें थे जिसे पुलिस ने धर दबोचा है, और सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 रिपोर्ट-रंजीत ओझा