जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : बर्मामाइंस क्षेत्र का मुस्लिम बस्ती और यहां संचालित अपराध पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था. विगत चार दिन पूर्व गोली चलाने की घटना यहां घटी थी. इससे पूर्व भी कई ऐसी आपराधिक घटनायें यहां घटित हुई थी. साथ ही रेलवे की जमीन पर अवैध धंधों का हब बनता जा रहा था. बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस और रेलवे प्रशासन ने संयुक्त रूप से साढ़े चार हजार वर्ग स्क्वायर फीट रेलवे की जमीन से 35 कच्चे और पक्के घरों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. इस अतिक्रमण अभियान का स्वंय एएसपी सुधांशु जैन नेतृत्व कर रहे थे. उनके साथ आरपीएफ के पदाधिकारी मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक यह क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों का हब बनते जा रहा था. जिसको देखते हुए यह अभियान चलाया गया.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments