बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले के होसिर पश्चिमी पंचायत सचिवालय में झारखंड समृद्धि ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया पार्वती देवी उपस्थित थी. मौके पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने कहा कि किसानों के हित मे क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम होने से किसानों को हर तरफ से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे झारखंड समृद्धि ट्रस्ट मील का पत्थर साबित होगा। ट्र्स्ट को  स्टेट हैड रिजवान अंसारी और जिला सुपरवाइजर देवेन्द्र कुमार ने भी अपने सम्बोधन में किसान धन आरोग्य योजना से किसानों को मिलने वाले लाभ और बीमा से संबन्धित लोगों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त करना साथ ही साथ उनको पुरी तरह सुरक्षा प्रदान करना है.

रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)