लोहरदगा (LOHARDAGA) : साल के पहले दिन ही लोहरदगा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही मुख्य मार्ग की है. बता दें कि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई
तेज रफ्तार में कार की चपेट में आने से बाइक सवार पवन राम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जानकारी के अनुसार, रांची के तरफ से आ रही तेज गति में कार ने मासमानो निवासी पवन राम को अपनी चपेट पर ले लिया. मौके पर ही पवन राम की मौत हो गई. वहीं मामले को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments