जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):आज विजयादशमी है और आज के दिन ही माँ दुर्गा की विदाई का भी दिन है. आज सुहागिन महिलाएं माँ दुर्गा को सिंदूर दानकर आपस मे सिंदूर खेल खेलती है, और एक दूसरे को सिंदूर लगाकर माँ दुर्गा से अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है.
सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर खेलकर दी माँ को विदाई
महिलाओं में आस्था है कि माँ 9 दिनों तक उनके घर रहती है और दशमी के दिन माँ की विदाई हो जाती है.विदाई के समय महिलाओं की आँखों मे आंसू गिरने लगते हैं. सभी लोग माँ दुर्गा से कामना करते है कि अगले वर्ष जब आना तो सभी घरों में सुख शांति और समृद्धि ले कर आना. सभी महिलाओं ने माँ दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी, और समाज में सुख शांति और समृद्धि की कामना की.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा
Recent Comments