रामगढ़(RAMGARH): जिला परिषद राजा राम प्रजापति ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को तंज कसते हुए कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में चला रही है जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि आमंत्रित होते हैं. पतरातू प्रखंड में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद कई पंचायतों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होती हैं.
सरकारी मंच को विधायक ने बना दिया राजनीतिक मंच
उन्होंने कहा कि बहुत आशा उम्मीद के साथ क्षेत्र की भोली-भाली जनता अपने मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आती है. उनके कार्य का कितना निष्पादन होता है यह तो भविष्य की बात है, लेकिन स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को अपना राजनीतिक मंच समझते हुए लंबी चौड़ी भाषण, झूठा आश्वासन देकर आम जनता का समय बर्बाद करती हैं. इतना ही नहीं विरोधी पार्टियों के नाम लेकर उनकी आलोचना की जाती है जबकि यह सरकारी कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में सभी दल के राजनीतिक कार्यकर्ता, मुखिया, सांसद प्रतिनिधि जिला परिषद एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहते हैं. इससे दूसरे दल के लोगों को मंच में असहज महसूस होता है और ऐसा प्रतीत होने लगता है कि इसी तरह यदि स्थानीय विधायक सरकारी कार्यक्रम को अपना राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहेंगी तो भविष्य में दूसरे दल के कार्यकर्ताओं के साथ कभी भी टोका-टोकी या नोकझोंक हो सकती है. इस बात को विधायक को समझते हुए दूसरों के सम्मान का भी ध्यान रखना चाहिए.
वहीं जिला परिषद राजा राजाराम प्रजापति ने विधायक से आग्रह किया है कि आप आपनी महिमा जरूर गाइए, मगर दूसरे का सम्मान का भी ध्यान रखते हुए ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करने से बचिए, जिससे तनाव ना बढ़ सके.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments