रामगढ़(RAMGARH): गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के आवाहन पर पतरातू प्रखंड भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. भाजपा ने भ्रष्टाचार, कोयला बालू का अवैध खनन और झारखंड की महिलाओं की अस्मिता के साथ छेड़छाड़, सरकारी कार्यालयों में नीचे से लेकर ऊपर तक व्याप्त रूप से भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. हेमंत भगाओ झारखंड बचाओ, रूपा तिर्की, अंकिता, संध्या टोपनो के हत्यारों को फांसी दो आदि नारेबाजी की गई.
इस सरकार में हो रही लोगों की दुर्दशा
हल्ला बोल प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह रामगढ़ विधानसभा पूर्व प्रत्याशी राणजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में आम मजदूर किसान महिला नौजवान का दिन प्रतिदिन दुर्दशा होती जा रही है. यह सरकार आम जनता की ना होकर सिर्फ सोरेन परिवार का विकास कर रही है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पतरातू मंडल अध्यक्ष जिला पार्षद राजाराम प्रजापति ने किया एवं संचालन भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष ने किया. धन्यवाद ज्ञापन भदानी नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र करमाली ने किया. कार्यक्रम में पतरातू मंडल के प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष बलराम महतो, जिला मंत्री दिलीप सिंह, जिला महामंत्री रंजन सिंह फौजी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमितेश सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments