टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पाकिस्तान भारत युद्ध विराम के बाद प्रधनमंत्री मोदी नरेंद्र आदमपुर एयर बेस पहुंच कर जवानों का हौसला बढ़ाया है. इस दौरान सभी जवानों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. इसके बाद PM मोदी ने सम्बोधित भी किया. जवानों को सैलूट किया.

पाकिस्तान को दिखाया आँख!

कहा कि वह भूल गए कि किसे ललकारा है. हिन्द की सेना ने जवाब दिया है. पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सेना ने आतंकी को घर में घुस कर जमीन में गाड़ने का काम किया है. पाकिस्तानी सेना के दम पर आतंकवादी भारत में घुस रहे थे. लेकिन उस पाकिस्तान की सेना को भी बताने का काम किया है.


सेना ने बताया कि आतंकवादी जहां भी भी रहेंगे उन्हें चैन से बैठने नहीं देंगे. ऐसी सजा दी है कि कई दशकों तक दुश्मन याद रखेगा. उन्होंने कहा कि भारत की वायु सेना, थल और जल सेना ने बताया कि आंख उठाने वाले पर क्या किया है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सेना ने ऐसी कार्रवाई की है जो पूरी दुनिया देख रही है .वायु सेना ने 25 मिनट में आतंकवाद को बर्बाद कर दिया है. यह मॉडल तकनीक और सेना के शौर्य को बताया है. दुश्मन देखता रहा और उसका सीना छलनी कर दिया.

हमारा मक़सद आतंकवादी को ढेर करना था, लेकिन पाकिस्तान अपने नागरिक विमान को आगे कर की लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन सेना में सिविलियन एयरक्राफ्ट को बिना टच किये पाकिस्तान को धूल चटाया है. उन्होंने कहा कि सेना पर गर्व है कि आपने अपने लक्ष्य को सीधा टारगेट किया है.


ऑपरेशन सिंदूर स बौखलाए पाकिस्तान ने हमे टारगेट करने की कोशिश की है. लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके. पाकिस्तान की सेना ड्रोन सब हमारे डिफेन्स सिस्टम के आगे फेल हो गए.

रिपोर्ट-समीर