पाकुड़ (PAKUR): हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित 12 फीट चौड़ी सड़क पर सब्जी विक्रेताओं का अतिक्रमण एक गंभीर जनसुरक्षा संकट बन चुका है. यह अतिक्रमण न केवल यातायात को बाधित कर रहा है, बल्कि यह अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिवारों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है. सड़क अब मात्र 5 फीट रह गई है, जिससे पैदल चलने वालों के लिए रास्ता भी संकरा हो गया है और वाहनों के लिए भी यह बेहद खतरनाक हो गया है.

सब्जी विक्रेताओं द्वारा अस्पताल के मुख्य गेट तक अपनी दुकाने सजा दी गई हैं, जिसके कारण न केवल आम जनता, बल्कि आपातकालीन सेवाओं, खासकर एंबुलेंस को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. समय पर इलाज की सुलभता में देरी हो रही है और किसी भी आकस्मिक स्थिति में एंबुलेंस को रुकने या रास्ता बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इस अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है. तेज रफ्तार से गुजरते वाहन, संकरी सड़क, और बाधित यातायात—ये सभी खतरे पैदा कर रहे हैं. यह स्थिति कभी भी एक अप्रिय घटना का कारण बन सकती है, जिसमें किसी की जान जा सकती है. क्या प्रशासन को सिर्फ एक बड़ी दुर्घटना का इंतजार है ?

प्रशासन नहीं रहा कोई सुध 

नियमानुसार, सब्जी विक्रेताओं के लिए निर्धारित स्थल पहले से मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद ये विक्रेता सड़क पर अपनी दुकानों को लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह स्थिति केवल प्रशासन की लापरवाही और असंवेदनशीलता को दर्शाती है, जो नागरिकों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. अब समय आ गया है कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करें. सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाने का निर्देश दिया जाए, और सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं. 

रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल