टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसबार 88.39 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा में 16,92,794 छात्र शामिल हुए थे और उनमें से 14,96,307 छात्र पास हुए हैं.

अभी दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली पश्चिम में 95.35% और दिल्ली पूर्व में 95.07% छात्र पास हुए हैं. बेंगलुरु में भी 95.97 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. 17 क्षेत्र में से प्रयागराज का सबसे कम 79.53% रिजल्ट रहा है.

रिजल्ट के बारे में जानिए विस्तार से

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के अनुसार 12वीं की परीक्षा में विजयवाड़ा क्षेत्र में सबसे अच्छा  प्रदर्शन किया है. यहां के 99.60 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं ओवरऑल 88.39 परसेंटेज परीक्षार्थी सफल हुए हैं. पिछले साल की तुलना में 0.41% रिजल्ट अधिक हुआ है. सीबीएसई के अनुसार cbse.gov.in.cbse.nic.in,cbseresults.nuc.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है.

लड़कियों ने परीक्षा में बाजी मारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल के रिजल्ट में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91.64 रहा है. वहीं लड़कों का पासिंग परसेंटेज 85.70 रहा है.

बता दें कि साल बोर्ड परीक्षा में कुल 44 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए हैं. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 मार्च को खत्म हुई थीं, जबकि 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को हुई थी.