चाईबासा(CHAIBASA): चाईबासा के टुंगरी निवासी रोनित मिश्रा ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित संयुक्त अभियंत्रण परीक्षा में सफलता का परचम लहराया. मुंबई के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अंतिम वर्ष के छात्र रोनित की मैट्रिक की पढ़ाई स्थानीय संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल से पूरी हुई है. व्यवसायी पिता रमन मिश्रा और गृहिणी माता अन्नु मिश्रा के होनहार इकलौते सुपुत्र रौनित ने विशाखापत्तनम,कोटा (राजस्थान) यादवपुर(बंगाल) आदि जगहों से पढ़ाई कर लंबा सफर पूरा करने के बाद अब असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा में सफलता हासिल किया है. इन्हें पथ निर्माण विभाग मिला है. उनकी बहन दीया मिश्रा भी संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल से मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर टाटा कॉलेज चाईबासा में अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर की शिक्षा ले रही है. अपने पंचायत के रौनित की सफलता पर उन्हें और‌ उनके माता-पिता और पूरे परिवार को मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम ने बधाई दी है.

रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा