देवघर (DEOGHAR): रामायण में हमने देखा था जब बजरंगबली को भूख लगी थी तो अशोक वाटिका के सारे फलदार वृक्ष को खाकर नष्ट कर दिया था. लेकिन हम आपको वह तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जहां फल लदा एक ठेला पर बंदर चढ़ गया और देखते ही देखते एक-एक फल खाने लगा. सभी फल को खाने के बाद उन्हें अंगूर बहुत प्यारा लगा और एक-एक कर अंगूर के गुच्छा से अंगूर तोड़कर खाते गया.
बंदर ने एक व्यक्ति को किया घायल
देवघर के वीआईपी चौक के समीप ठेला पर रखे फल को खानें के दौरान एक बंदर ने एक व्यक्ति को घायल भी कर दिया. गौरतलब है कि इनदिनों देवघर शहरी क्षेत्र में बहुत संख्या में बंदर दिख रहे हैं.कभी-कभी बंदर द्वारा किसी किसी को घायल भी किया जा रहा है. फिर भी वन विभाग इसके खिलाफ उदासीन रवैया अपनाई हुई है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments