टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इस बार मानसून लोगों पर मेहरबान नजर आ रहा है. यही वजह है कि समय से पहले मानसून देश में है दस्तक दे सकता है.मौसम विभाग की यानि आईएमडी के माने तो 27 मई तक मानसून केरल में दस्तक देगा.जबकी हर साल 31 मई से 1 जून को केरल में दस्तक देता है यानि इस बार 4 से 5 दिन पहले मनसून केरल पहुंच जाएगा.
अच्छी बारिश से किसानों के खिलेंगे चेहरे
यदि मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित होता है तो फिर चार-पांच दिन पहले ही देश में मानसून की झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी. जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं पानी की किल्लत की भी समस्या खत्म हो जाएगी वहीं किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान खिलेगी.जहां इस बार अच्छी फसल की उम्मीद जताई जा रही है.
4 से 5 दिनों पहले मानसून आने की संभावना
आपको बताये कि दक्षिण पश्चिम मानसून के चार-पांच दिन पहले केरल में पहुंचने से झारखंड में भी मानसून जल्दी दस्तक देगा.आपको बताये कि 31 मई या 1 जून तक आमतौर पर केरल में मानसून पहुंचता है, वहीं इसको झारखंड में पहुंचने में 10 से 12 दिन लग जाते है.लेकिन इस बार जून के पहले सप्ताह में ही झारखंड में मानसून दस्तक देगा, जिससे झारखंड वासी भी बारिश से सराबोर हो जाएंगे.मौसम विभाग की माने तो झारखंड में पहले प्री मनसून होगी जो धीरे-धीरे में मानसून में बदल जाएगा.
पढ़ें बिहार में देगा दस्तक
आपको बताये कि पिछले साल यानि साल 2024 में मानसून झारखंड में 21 जून को प्रवेश किया था जो सामान्य तौर पर 10 से 11 दिन देरी से आया था. इसकी वजह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया था, लोग बारिश के लिए टकटकी लगाये हुए थे लेकिन इस बार मौसम पूरे देश के साथ झारखंड पर भी मानसून मेहरबान है.यदि सब कुछ अच्छा रहा तो जून के पहले सप्ताह में झारखंड में झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी.
पढ़ें बिहार में देगा दस्तक
मौसम विभाग की माने तो इस साल झारखंड सहित अन्य राज्यों में अच्छी खासी बारिश होगी.चलिए जान लेते है बिहार में मानसून की बारिश कब शुरू होगी, तो आपको बताये कि बिहार में भी इस साल 4 से 5 दिन पहले मानसून की बारिश शुरू होगी, जहां 13 से 15 जून के बीच बिहार में मानसून पहुंच सकता है.
Recent Comments