टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में मंगलवार को बड़ा धमाका हुआ है. इस विस्फोट में तीन चीनी महिलाओं समेत चार की मौत हुई है, वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. घायलों का इलाज दाउ यूनिवर्सिटी अस्पताल में चल रहा है.

CCTV फुटेज में दिखी बुर्के वाली हमलावर

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक कराची यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक कार में यह विस्फोट हुआ है. माना जा रहा है कि यह एक आत्मघाती विस्फोट है. दरअसल हमले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज मीडिया में दिखाया जा रहा है. इस फुटेज में बुर्के में एक महिला खड़ी दिखती है. जैसे ही सफेद कार महिला के करीब से गुजरती है, महिला खुद को धमाके से उड़ा लेती है. इसके बाद फुटेज कार आग की लपटों से घिरी दिखाई देती है. कार के अंदर से धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं.

नई सरकार की बढ़ेगी मुसीबतें

 बहरहाल पाकिस्तान की नई शहबाज शरीफ सरकार के लिए यह घटना परेशानी पैदा करने वाला हो सकता है. दरअसल चीन लगातार पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाता रहा है. ऐसे में चीनी महिलाओं की पाकिस्तान में मौत रिश्तों पर आंच डाल सकती है.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक चीनी महिलाएं कराची यूनिवर्सिटी में ही चीनी भाषा की शिक्षिका थीं.