धनबाद (DHANBAD) : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की. नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल नीति लागू होगी.  यह बात उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कही है. उनका कहना है कि पहले बिहारी, फिर बाहरी को मौका मिलेगा.  यह  ट्वीट उन्होंने सोमवार को की है.  कहा है कि सरकार बनने के बाद से ही शिक्षा-व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे है. बड़ी संख्या में नियुक्ति की गई है.  शिक्षकों की बहाली में बिहार के लोगों को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा विभाग को नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दे दिया गया है. 

 बिहार में डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर शिक्ष अभ्यर्थी कई बार सड़कों पर उतर चुके है. डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं का नारा भी लगा चुके है. हालांकि अब यह  उनकी मांग पूरी होने जा रही है. आपको बता दें कि जनसुराज  के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में शिक्षा की व्यवस्था को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर  रहे है.  उन्होंने ऐलान कर दिया है कि अगर जन सुराज  की सरकार बनी तो शराबबंदी नीति को खत्म कर, उससे आने वाले  राजस्व को शिक्षा पर खर्च किया जीजा.  

आज भी प्रशांत किशोर एक बड़ा वादा किया है. प्रशांत किशोर ने बिहार के हर प्रखंड में नेतरहाट जैसा स्कूल खोलने की बात कह डाली है. साथ ही  जोड़ा कि जब तक यह प्रक्रिया चलेगी, तब तक प्राइवेट स्कूल में फ्री पढ़ाई कराई जाएगी. निजी स्कूलों की रेगुलेटेड फीस सरकार देगी. उन्होंने आंकड़ा दिया कि हर प्रखंड में पांच नेतरहाट जैसे विद्यालय बनाने में करीब-करीब हर साल 15 से 20 हज़ार  करोड रुपए खर्च होंगे.  

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो