टीएनपी डेक्स(TNP): ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटायनक किसी राज्य के ऐसे सीएम हैं, जो खमोशी से काम करते हैं. प्रचार-प्रसार से दूर रहते हैं. जमाने बाद वो विदेश यात्रा पर जा रहे हैं जिसका मकसद है विदेशी निवेशकों को लुभाना अपने राज्य में उन्हें बुलाना उनकी यात्रा रोम और दुबई की होगी इस दौरान वो अपने राज्य के विकास की कहानी साझा करेंगे, ताकि निवेशक आकर्षित हो सकें. सीएम के साथ विदेश दौरे पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य सचिव सुरेश महापात्रा, मुख्यमंत्री सचिव प्रमुख सचिव खाद्ध और नागरिक आपूर्ति वीवी यादव, प्रमुख सचिव उद्धोग हेमंत शर्मा, नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्रनर रविकांत सभी शामिल हैं.

 पोप से भी मिलेंगे नवीन

पटनायक 2 सप्ताह के विदेश दौरे पर जा रहे हैं. पहले वो दिल्ली जाएंगे. नई दिल्ली में 2 दिन रहने के बाद 20 जून को उनकी रोम यात्रा शुरु होगी. वहां वो वेटिकन में कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिंस से मिलेंगे. यह पहली बार होगा कि किसी भारत के किसी राज्य का मुख्यमंत्री कैथोलिक चर्च के प्रमुख से मिलेगा. रोम में स्थित राष्ट्र संघ खाद्य कार्यक्रम( World food program) में ओडीशा की सफलता की कहानी बताएंगे. रोम के अलावा वह इटली के विभिन्न जगहों पर जाएंगे.  यूरोप प्रवासी भारतीयों के साथ बैठक करेंगे.  

 

दुबई के इन्वेस्टर मीट में लेगें हिस्सा

सीएम नवीन पटनायक की 11 दिनी विदेश यात्रा का समापन दुबई में होगा. वहां वो निवेशकों से मुलाकात करेंगे. जिसका आयोजन ओडिशा सरकार और फिक्की कर रहा है. सीएम दुबई में बसे उड़िया लोगों से भी मिलेंगे. 26 जून को दुबई से नई दिल्ली पहुंचेगे. और फिर भुवनेश्र्वर के लिए रवाना हो जाएंगे. के रुप में दूसरी बार यात्रा होगी.

ये भी पढ़ें:

बिहार बंद: राज्यभर में दर्ज हुआ 130 लोगों पर एफआईआर, वहीं गिरफ्तार किए गए 620 से ज्यादा लोग

 

2 दशक से ज्यादा रहा सीएम का रिकॉर्ड

नवीन पटनायक ओडिशा के सबसे लंबे समय तक रहने वाले सीएम हैं. 2 दशक से ज्यादा समय तक सीएम बनने रहने का रिकॉर्ड है. उनका जन्म 16 अक्टूबर 1946 को कटक में हुआ था. उनके पिता बीजू पटनायक ओडिशा के पूर्व सीएम थे. और उनकी मां का नाम ज्ञान है. उन्होंने दिल्ली विश्रविद्धालय से ऑट्र्स में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने अपने पिता के मृत्यु के बाद 1997 में राजनीति में प्रवेश किया. 1998 में बीजू जनता दल पार्टी का गठन किया. एक सक्रिय राजनेता होने के अलावा, वे एक लेखक भी हैं और अब तक 3 किताबें लिख चुके है. (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फोर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज) के संस्थापक भी है. उनकी बड़ी बहन गीता मेहता एक प्रसिद्ध लेखिका हैं. उन्होंने ज्यादा समय ओडिशा से बाहर गुजारा है, जिसके कारण उन्हें राज्य की क्षेत्रीय भाषा, ओडिशा धाराप्रवाह बोलने में परेशानी होती है. उनका (official twitter handle) है. @Naveen-Odisha है और उनके ऑफिशयल फेसबुक पेज का नाम Naveen patnaik हैं वे इंस्टग्राम पर naveen-odisha यूजरनेम से एक्टिव है.