टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों अच्छी खबर तो नहीं पर चिंता वाली खबर जरूर आ रही है. हत्या दुष्कर्म जैसी घटनाएं यहां तेजी से बढ़ रही है. श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का मामला चल ही रहा है. इस बीच एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है. यह मामला पालम थाना क्षेत्र का है.
पूरा मामला
पुलिस के अनुसार एक ही घर के 4 सदस्यों की हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाला 25 साल का युवक है. अब जानिए कि यह युवक कौन है. यह युवक परिवार का ही सदस्य है. उसने ही चार लोगों की हत्या की है. चाकू से हमला कर परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की. उसने अपने माता-पिता बहन और दादी की हत्या कर दी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.बताया जा रहा है कि हत्यारा युवक नशे का आदी था. वह पैसे की मांग करता था और इसको लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. पुलिस आगे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सभी शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पालम इलाके में हुई इस सामूहिक हत्या से लोग दहशत में हैं.
Recent Comments