टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यूक्रेन और रूस के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास (Embassy of India) ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए बुधवार, 19 अक्टूबर को एक एडवाइजरी जारी की है. दरअसल, जारी एडवाइजरी के अनुसार भारतीय दूतावास ने कहा कि यूक्रेन में रह रहे भारत के नागरिकों को यूक्रेन (Ukraine) की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है.

मार्शल लॉ की घोषणा

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने बुधवार को ही यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मार्शल लॉ की घोषणा की है. जहां मार्शल लॉ की घोषणा की गई है, वो जगह है लुहान्स्क, डोनेट्स्क, ज़ापोरिज्जिया और खेरसॉन. इन पर रूस ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.  मार्शल लॉ की घोषणा के बाद रूस के सभी क्षेत्रों के प्रमुखों को अतिरिक्त आपातकालीन शक्तियां मिल गई हैं.