टीएनपी डेस्क (TNP DESK): लगभग 137 वर्ष की कांग्रेस को एक बार फिर गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिलने जा रहा है.आज मतों की गणना होगी 17 अक्टूबर को नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान कराए गए. 9000 डेलिगेट्स में से लगभग 96% डेलिगेट्स ने मतदान किया है. गांधी परिवार में से किसी के अध्यक्ष बनने की संभावना खत्म होने के बाद चुनाव कराना ही एकमात्र रास्ता रह गया था. वैसे कुछ वरिष्ठ कांग्रेसियों ने यह प्रयास किया था कि सर्वसम्मति से कोई एक चेहरा अध्यक्ष चुन लिया जाए. परंतु, ऐसा हो नहीं सका. जब यह तय हो गया था कि चुनाव भी कराया जाना है तो कई नेताओं के नाम सामने आए.अशोक गहलोत दिग्विजय सिंह,मनीष तिवारी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर जैसे नाम चर्चा में रहे. झारखंड से केएन त्रिपाठी भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए आतुर थे.
24 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में नोटिफिकेशन जारी हुआ 30 सितंबर तक नामांकन भरे जा सकते थे. शशि थरूर ने मजबूती से ऐलान किया कि वे चुनाव लड़ेंगे. उसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे का नाम तेजी से सामने आए. उन्हें गांधी परिवार का पसंदीदा उम्मीदवार माना गया. वैसे इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई.परंतु,अधिकांश कांग्रेसी उन्हें ही पसंद कर रहे थे. झारखंड से केएन त्रिपाठी का नामांकन का पर्चा रद्द कर दिया गया.
अब रिजल्ट का औपचारिक इंतजार हो रहा है जैसा प्रतीत हो रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ही भारी मतों से जीतेंगे. इस प्रकार 24 साल के बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष बनेगा. झारखंड के कांग्रेसी नेताओं ने भी विश्वास जताया है कि मलिकार्जुन खड़गे को इस राज्य से 90% से अधिक वोट मिले हैं.
Recent Comments