टीएनपी डेस्क(TNPDESK): गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में भी इन इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. जी. एम. सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी है कि अभी ये इस्तीफों का दौर लंबा चलने वाला है और इन नेताओं के अलावा और भी नेता पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं.

आजाद ने पांच पन्नों का सौंपा इस्तीफा

बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ दी. उन्होंने पांच पन्नों का इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा था. इस दौरान उन्होंने कहा कि “बड़े अफसोस और बेहद भावुक दिल के साथ मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना आधा सदी पुराना नाता तोड़ने का फैसला किया है.''  उन्होंने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए.

लंबे समय से चल रहे थे नाराज

बता दें कि गुलाम नबी आजाद काफी लंबे समय से नाराज चल रहे थे. उनकी नाराजगी हाल ही में तब सबके सामने आई जब उन्होंने चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पद बनाए जाने के कुछ घंटों बाद ही इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उन्होंने इसके पीछे का कारण अपने स्वास्थ्य कारणों को बताया था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि उनके और कांग्रेस के बीच सब ठीक नहीं है.