टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ‘Zoom’ एक डॉग का नाम था जो आज शहीद हो गया. डॉग और शहीद ये सवाल आपके भी मन में आ रहा होगा. जी हां, शहीद ‘Zoom’ कोई मामूली डॉग नहीं था बल्कि भारतीय सेना का लड़ाकू डॉग था. ‘Zoom’ ने श्रीनगर स्थित 54 एडवांस्ड फील्ड वेटरीनरी हॉस्पिटल (54 AFVH) में उसने आज यानी 13 अक्टूबर 2022 की दोपहर में आखिरी सांस ली.
कब घायल हुआ था ‘Zoom’
Zoom डॉग बेल्जियन मैलिनॉय (Belgian Malinois) ब्रीड का था. दरअसल, जूम ने कुछ दिन पहले ही अनंतनाग में एक घर में छिपे दो आतंकियों पर हमला किया था. जिसके बाद हमारे फौजियों ने आतंकियों को मार गिराया था. इसी मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने जूम को दो गोली मार दी थी. इस दौरान उसका चेहरा और पैर दोनों खराब हो गया था. और अंतत: आज उसने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार जूम की उम्र ढाई साल थी और वह पिछले 10 महीनों से भारतीय सेना के उत्तरी कमांड में स्थित 15वें कॉर्प्स पर तैनात था. दरअसल, Zoom की ट्रेनिंग आतंकियों को पकड़ने और उसे मार गिराने की थी.
जूम को कैसे लगी थी गोली
मिली जानकारी के अनुसार जूम ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक घर में छिपे दो आतंकियों पर चुपके से हमला किया था. आतंकी ना सिर्फ जवानों पर बल्कि आम नागरिकों पर भी हमला कर थे. तब जाकर मजबूरी में सैनिकों ने जूम को आतंकियों पर हमला करने भेजा, जिससे आंतकी घबरा जाएं और सैनिक जल्दी से कार्रवाई करे. Zoom के अचानक हमले से आतंकी घबरा गए. ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. दो गोलियां जूम को लगीं. लेकिन जूम ने अपनी बहादूरी का परिचय दिया और उसने एक भी आतंकी को नहीं छोड़ा.
सोशल मीडिया में शेयर हुई थी Zoom की तस्वीर
जूम की मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल, जूम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो घायल दिखाई दे रहा था. उसी के बाद से लोग उसके ठीक होने की प्रर्थाना कर रहे थे हालांकि आज जूम ने दम तोड़ दिया.
Recent Comments