टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आसनसोल दिलदार नगर के ठठेड़ापाड़ा इलाके में स्थित शिव मंदिर में एक अद्भुत घटना सामने आई है. जिस घटना को लेकर मंदिर मंदिर के भीतर से लेकर बाहर तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई है. मंदिर परिसर में हर रोज की तरह शाम से चल रही इलाके की महिला श्रद्धांलुओं द्वारा शिव चर्चा के बाद भजन के दौरान अचानक से मंदिर में स्थित शिव लिंग में नेत्र जैसी आकृति उभर आई. जिसपर भजन कर रही महिला श्रद्धांलुओं की नजर पड़ी, फिर तक क्या था भजन कर रही महिला श्रद्धांलुओं में पहले तो भय का माहौल बन गया. वह इसलिये की उन्होंने अपने जीवन में ना तो इस तरह का चमत्कार देखा था और ना ही कभी सुना था, ऐसे में उनके सामने जो कुछ भी हुआ वह उनके लिये भगवान शिव की कृपा छोड़कर और कुछ नहीं था, जो उनपर स्वयं भगवान शिव ने बारपया था. वो भी उनकी सच्ची और निष्ठापूर्ण भक्ति से प्रसन्न होकर  उनको साक्षात  दर्शन देकर, अपने मन में यही मनोकामना लिये मंदिर में उपस्थित महिला श्रद्धांलुओं ने शिव लिंग को चारों तरफ से घेर लिया और भगवान शिव की अराधना में जुट गई. मानो उनका जीवन ही सफल हो गया हो. वहीं मंदिर में हुई चमत्कार की खबर मानो जंगल में लगी आग के तरह फैल गई, और देखते ही देखते मौके पर आस -पास के इलाके के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुँचा हर कोई शिव लिंग में उभरी नेत्र की आकृति को देख हैरान था, कोई भगवान के चरणों में अपना माथा टेकने में जुट गया तो कोई पूजा याचना में तो कोई इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाईल कैमरे में कैद करने में जुट गया.  इतनी कड़ाके की ठंड मे भी मंदिर परिसर से कोई हटने को तैयार नहीं था. हर कोई मंदिर परिसर को चारों तरफ से घेरे हुए है, और भगवान शिव की दर्शन करने की प्रयास करने में जुटे हुए हैं.