टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बम विस्फोट करने और पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का गुमनाम फोन करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस इस व्यक्ति से पूछताछ करेगी. पुलिस के अनुसार पिछले महीने मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक गुमनाम फोन आया कि मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट किया जाने वाला है और पीएम नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश रची गई है. इस गुमनाम फोन के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई. मुंबई ने मामला दर्ज किया और हर जगह छापेमारी की थी. इसी दौरान चिंचवड़ पुलिस ने इस मामले में मनोज अशोक हंसे को गिरफ्तार कर लिया है. पिंपरी चिंचवड़ पुलिस को भी आरोपित ने इसी तरह की धमकी संबंधी गुमनाम फोन किया था. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपित ने फोन करना स्वीकार किया है.
इससे पहले मुंबई के मशहूर ललित होटल को उड़ाने, उद्योगपति मुकेश अंबानी को सपरिवार खत्म करने, होटल ताज को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इसलिए इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति के बैकग्राउंड की छानबीन चल रही है.
Recent Comments