टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. एक बस रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी जिस कारण से हादसा हुआ है. स्थानीय पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अहले सुबह जा रही थी. इसमें यात्री भरे हुए थे. बताया जाता है कि तेज रफ्तार होने की वजह से बस चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे बस सड़क किनारे रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. लगभग दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम यह बस लुधियाना से रवाना हुई थी. यह स्लीपर कोच थी जिसमें 45 यात्री सवार थे. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा, छह लोगों की मौत, जानिए कैसे हुई दुर्घटना
तेज रफ्तार बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अहले सुबह जा रही थी. इसमें यात्री भरे हुए थे. तभी....

Recent Comments