टीएनपी डेस्क(TNP DESK): करवा चौथ का पर्व दुनियाभर में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम और विधि-विधान से मनाया गया. इस साल भी कई सेलेब्रटिज के करवा चौथ के दौरान की वीडियो और फोटोज वायरल हुए लेकिन इस बार जो फोटो सबसे ज्यादा सुर्खिंयों में रहा वो था. राजस्थान के उदयपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अर्जुनलाल मीणा की. दरअसल, मीणा 58 साल के हैं और उन्होंने करवा चौथ का पर्व अपनी दो पत्नियों के साथ मनाया. उनका दो पत्नियों के साथ करवा चौथ मनाने का फोटो काफी वायरल हो रहा है.
सांसद की हैं दो पत्नियां
दरअसल, भाजपा सांसद अर्जुनलाल मीणा की शादी दो महिलाओं से हुई है. एक का नाम है मीनाक्षी और दूसरी का राजकुमारी. मीनाक्षी और राजकुमारी दोनों बहनें हैं. वहीं, काम की बात करें तो सांसद की एक पत्नी राजकुमारी टीचर हैं, तो वहीं दूसरी पत्नी मीनाक्षी एक गैस एजेंसी की मालकिन हैं. बता दें कि अर्जुनलाल मीणा ने साल 2014 और 2019, दोनों बार चुनाव जीता है. इसके अलावा अर्जुनलाल मीणा साल 2003 से 2008 तक विधायक भी रह चुके हैं. वहीं, उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने राजस्थान की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी से एम कॉम, बीएड और एलएलबी किया है.
करवा चौथ का महत्व
हिंदू धर्म में करवा चौथ पर्व की खास मान्यताएं हैं. इस पर्व को हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. करवा चौथ के दिन सुरागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना कर निर्जला व्रत रखती हैं और चांद देखने के बाद पति की पूजा करती हैं.
Recent Comments