टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से आखिरकार इस्तीफा दे दिया. पिछले एक हफ्ते से उनपर भारी दबाव था. जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को इस्तीफे का ऐलान कर दिया. हालांकि, वो अभी भी पद पर बनी रहेंगी, जब तक कि अगला प्रधानमंत्री पद पर नहीं बैठ जाता. अपने इस्तीफे के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं कर सकी. इसका अफसोस है. उन्होंने बताया कि किंग चार्ल्स को उन्होंने इस बारे में जानकारी दे दी है.
ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे
प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे हैं. ब्रिटेन अभी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ब्रिटिश पाउंड डॉलर के मुकाबले न्यूनतम स्तर पर है. ईंधन के दामों में काफी वृद्धि हुई है. इससे मिडल क्लास में सरकार के प्रति काफी गुस्सा है. ऐसे में लोगों के गुस्से को देखते हुए सांसदों का भरोसा ऋषि सुनक के ऊपर बढ़ गया है. क्योंकि सुनक का समर्थन करने वाले सांसदों का मानना है कि वित्तीय मामलों में सुनक की समझ और उनकी नीतियों का वर्तमान में कोई भी कंजरवेटिव पार्टी का सांसद मुकाबला नहीं कर सकता है. ऐसी स्थिति में सुनक ही ब्रिटेन को इस आर्थिक संकट से निकाल सकते हैं. इसलिए पार्टी के सांसद ऋषि सुनक को नेतृत्व सौंपना चाहते हैं. ब्रिटेन में ट्रस की सरकार गिरने की आशंका सट्टा मार्केट भी जता रहा था. सट्टेबाज दांव लगा रहे हैं कि ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनेंगे.
Recent Comments