टीएनपी डेस्क: चुनाव आयोग ने देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. यह चुनाव गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 
पांच विधानसभा सीटों पर होगी. इन सभी सीटों पर 19 जून को मतदान होगा. वही 23 जून को मतदान के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.

ये सभी सीट इन कारणों से थे ख़ाली 

चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. इसमें काडी और विशावदार सीट शामिल है. बता दे कि गुजरात काडी  की सीट कर्सनभाई पंजाभाई सोलंकी के डेथ के बाद से खाली थी.  वही विसावदार सीट भायनी भूपेंद्रभाई गांधुभाई के इस्तीफा के बाद से खाली थी. वहीं केरल की नीलमपुर सीट पर उपचुनाव होंगे. यहां से पीवी अनवर ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह सीट खाली था. पंजाब में  लुधियाना वेस्ट से कांग्रेस विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद से यह सीट खाली हो गई थी. इसलिए इस सीट पर भी उपचुनाव होना है. पश्चिम बंगाल कलीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक नसरुद्दीन अहमद की डेथ के बाद से पद खाली था. 

देखें उपचुनाव का पूरा शेड्यूल 

चुनाव आयोग के अनुसार कल यानी 26 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी. उम्मीदवारों के लिए नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 2 जून तक है. नॉमिनेशन के बाद 3 जून को सभी प्रत्याशियों के पेपर की जांच की जाएगी. जिन भी प्रत्याशियों को अपना नाम वापस लेना होगा उनके लिए 5 जून तक का समय होगा. इस पूरी प्रक्रिया के बाद 19 जून को उपचुनाव होंगे और फिर 23 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.