टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शाम के करीबन चार बजे ट्वीट कर इस बात का दावा किया है कि उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में एक बार फिर से सीबीआई की रेड पड़ी है.

मेरे गांव तक की जा चुकी है छानबीन

मनीष सिसोसिया ने इसके आगे यह भी लिखा है कि ‘आज फिर से मेरे कार्यालय में सीबीआई का रेड हुआ, लेकिन उनके हाथ कुछ भी आने वाला नहीं है, वैसै कार्यालय में उनका स्वागत है, इनके द्वारा मेरे घर, दफ्तर पर रेड करवायी गयी, मेरे गांव में भी छानबीन की गयी, लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला, आज भी कुछ नहीं मिलेगा, क्योंकि मेरे पास कुछ भी नहीं है.”

यहां बता दें कि पिछले वर्ष भी सीबीआई ने शराब घोटाले को लेकर उनके आवास पर छापेमारी की थी, साथ ही गाजियाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक का लॉकर की छानबीन भी की थी.

सीबीआई का रेड से इंकार

लेकिन सीबीआई ने किसी भी छापेमारी से इंकार किया है, सीबीआई का कहना है कि शराब घोटाला मामले में उसके अधिकारी केस से जुड़े कुछ दस्तावेज की तलाश में सचिवालय गयें थें. सीबीआई रेड की बात गलत है. हमारे अधिकारी दस्तावेज की तलाश कर वहां से निकल गये थें.

कथित शराब घोटाले में दाखिल किया जा चुका है चार्जशीट 

यहां बता दें कि कथित शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने कुछ ही दिन पहले कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. इस चार्जशीट में कुल सात लोगों का नाम है. इसमें तीन सरकारी सेवक हैं. फिलहाल छापेमारी की खबर के साथ ही मनीष सिसोदिया के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कार्यालय के बाहर की सड़कें पूरी तरह वीरान दिख रही है.

रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार