टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि कि CBSE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा परिणाम का छात्र काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 12वीं की परीक्षा में 92.71% छात्र पास हुए हैं, वहीं 10वीं में 94% स्टूडेंट पास हुए हैं. दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है. 12वीं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट 3.29% ज्यादा रहा. तो वहीं, 10वीं के रिजल्ट में लड़कियां 1.41% से आगे रहीं.
बता दें कि 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा में करीब 35 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें 10वीं के 21 लाख 16 हजार 290 और 12वीं के 14 लाख 54 हजार 370 छात्र शामिल हैं. इस साल परीक्षा देश के विभिन्न स्थानों पर 26 अप्रैल, 2022 से लेकर 15 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी. इसके लिए देशभर में हजारों परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
तान्या सिंह बनी टॉपर
वहीं इस बार की 12वीं की टॉपर यूपी की तान्या सिंह हैं. उन्हें परीक्षा में 500 में से 500 अंक मिले हैं. वह यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली हैं. रिजल्ट के बाद से ही उनके परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल है. हालांकि, अभी सीबीएसई द्वारा मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है.
Recent Comments