टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अंग्रेजों ने भारत में लंबे समय तक शासन किया था, उस दौरान अंग्रेजों में भारत के कई बहुमूल्य और कीमती वस्तुएं अपने देश ले गए थे. इन्हीं बहुमूल्य वस्तुओं में से एक था कोहिनूर. कोहिनूर को वापस भारत लाने की मांग लंबे समय से चल रही है. कई मुहिम भी चली. दरअसल, कोहिनूर ब्रिटिश महारानी के क्राउन की शोभा बढ़ाता है, लेकिन अब महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद कोहिनूर को वापस भारत लाने की मांग ने एक फिर जोर इस पकड़ लिया है.

कोहिनूर को वापस लाने के तरीके तलाशते रहेंगे

वहीं, कोहिनूर को भारत वापस लाने के सवाल पर भारत सरकार ने बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने संकेत दिया है कि वह यूनाइटेड किंगडम से दुनिया के सबसे बड़े हीरों में से एक कोहिनूर को वापस लाने के तरीकों का पता लगा रहा है. वहीं, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कुछ साल पहले भी संसद में इस मुद्दे पर सरकार की प्रतिक्रिया का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि हम इस मामले को समय-समय पर यूके सरकार के साथ उठाते रहे हैं और हम मामले का संतोषजनक समाधान निकालने के तरीके तलाशते रहेंगे.

ब्रिटेन में कहां रखा है कोहिनूर जानिए

कोहिनूर को लेकर सोशल मीडिया पर कई चर्चाएं हैं. चर्चा के अनुसार साल 1950 में भारत की ओर से इसे क्वीन विक्टोरिया को सौंपा गया था जो अब शाही क्राउन में जड़ा हुआ है. क्राउन को टावर ऑफ लंदन में रखा गया है.