रांची (RANCHI) : पूर्व CM चंपाई सोरेन को उनके रांची स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट किया गया है. यह कार्रवाई सदर डीएसपी ने की है. बताते चले की रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर चंपई सोरेन आज नगड़ी में जमीन जोतने वाले थे, जहां हजारों लोग प्रदर्शन के लिए आने वाले हैं. लेकिन प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने से पहले ही उन्हें उनके आवास से बाहर जाने से रोक दिया गया है. वहीं, हाउस अरेस्ट होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से द न्यूज पोस्ट की टीम ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें कहा गया है की वह कहीं आ-जा नहीं सकते हैं. उन्होंने इसपर हामी भरी और बताया कि हाउस अरेस्ट की स्थिति में 4 बजे के बाद आगे की रणनीति को साझा करेंगे.
सवाल : रिम्स 2 की प्रस्तावित जमीन के नगडी इलाके में बैरीकेडींग की गई है और पत्रकारों को भी वहाँ जाने से रोका जा रहा है. ऐसे में आग की रणनीति क्या होगी?
जवाब : यह सरकार तानाशाही करने पर उतारू हो चुकी है. साथ ही अगर आज तमाम आदिवासी और मूलवासी परिवारों को आंदोलन करने से नहीं रोका जाता तो, आज इस आंदोलन का एक अलग रूप सामने निखर कर आता.
सवाल : क्या आपके आंदोलन से सरकार डर गई है ?
जवाब : यह पहली बार है जब किसी नेता को आंदोलन से पहले हाउस अरेस्ट किया गया है. ऐसे यह जग जाहीर है की इस तरह से प्रशासन को फैलाना किस बात का संकेत दे रही है.
सवाल : नगड़ी पहुंचे लोगों से क्या अपील करना चाहेंगे ?
जवाब : हर संभव तरीके से लोग वहाँ पहुँचने की कोशिश कर रहें हैं और पुलिस उन्हें रोक रही है. ऐसे में पूरे झारखंड में इसी तरह का जाल प्रशासन ने बिछा रखा है.
सवाल : क्या आप मानते हैं कि राज्य में इमरजेन्सी या आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं ?
जवाब : इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आप लोग भी बखूबी समझ रहें हैं कि राज्य में कैसे हालात हो चुके हैं.
Recent Comments