टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिवाली का फेस्टिव सीजन चल रहा है और कर्मचारियों को बोनस और गिफ्ट मिलने की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां चेन्नई के ज्वैलरी शॉप (Jewellery shop) के एक मालिक ने अपने स्टॉफ को दिवाली गिफ्ट के रूप में कार और बाइक दी है. ज्वैलरी शॉप का मालिक जयंती लाल है जिसने अपने स्टॉफ को ऐसा गिफ्ट देकर सभी को हैरान कर दिया है. आपको बता दें कि जयंती लाल ने अपने स्टॉफ को 10 कार और 20 बाइक गिफ्ट के रूप में दी हैं. गिफ्ट मिलने के बाद सभी कर्मचारियों के आंखों में आंसू आ गए.

स्टॉफ मेरे परिवार जैसे  

दिवाली गिफ्ट मिलने के बाद सभी कर्मचारी काफी खुश दिखे. वहीं, दुकान के मालिक जयंती लाल ने कहा कि 'स्टॉफ ने मेरे हर उतार-चढ़ाव में साथ दिया है.’ यह तोहफा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिया है. उन्होनें कहा कि हमने दिवाली गिफ्ट के रूप में 10 लोगों को कार और 20 लोगों को बाइक दी है. इस दौरान जयंती लाल ने कहा कि मेरे स्टॉफ ने परिवार की तरह काम किया है. वो सिर्फ मेरे कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि मेरा परिवार हैं. ऐसे में उन्हें इस तरह का गिफ्ट देकर मैं उनके साथ परिवार जैसा व्यवहार करना चाहता हूं.

10 दिन की छुट्टी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जयंती लाल ने बोनस और गिफ्ट के अलावा कर्मचारियों को 10 दिन का वेकेशन भी दिया है. ताकि सभी कर्मचारी प्रोतसाहित रहें.