टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 2 साल के बाद चीन ने भारतीय छात्रों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं जिन छात्रों की पढ़ाई कोरोना महामारी के कारण अधूरी रह गई थी वैसे छात्र जाकर अपना कोर्स पूरा कर पाएंगे. दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने वेबसाइट पर शिक्षा ग्रहण करने के आकांक्षी छात्रों के लिए एक्स वीजा जारी करने की सूचना अपलोड की है.जानकारी के अनुसार महामारी के कारण देश लौट आने वाले वैसे भारतीय छात्र जो फिर से चीन लौट कर अपनी शिक्षा पूरी करना चाहते हैं, चीन ने बड़े ही प्यार से उन्हें आने का न्योता दिया है.चीनी सरकार की ओर से जारी सूचना के अनुसार 1,000 से अधिक पुराने छात्र ने आवेदन के माध्यम से चीनी सरकार से वापस चीन आने की अनुमति मांगी थी.
भारतीय सूत्रों के अनुसार कोरोनावायरस से पहले भारत की लगभग 23000 छात्र चीन में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे.इनमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर रहे थे.अब यह लोग वापस अपनी शिक्षा को पूरी करने के लिए चीन जा सकते हैं. चीन में मेडिकल की पढ़ाई यूरोप की तुलना में सस्ती होती है.
सूत्रों के अनुसार झारखंड के भी 3 बच्चे इस सूची में है जिन्होंने चीन लौटने का आवेदन दिया था. चीन की सरकार ने लगभग 2 साल के बाद भारतीय छात्रों के लिए वीजा जारी करने का निर्देश दिया है. नए छात्रों के लिए भी वीजा जारी करने का निर्देश दिया गया है इससे भारतीय छात्रों में खुशी देखी जा रही है.
Recent Comments