टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोरोना कम बैक कर सकता है.चीन से एक बार फिर या वैरीअंट विश्व के कई देशों में पहुंच गया है. भारत में ही भी इसने कदम रखे हैं. नए वेरिएंट को देखते हुए भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावी आने अधिकारियों के साथ बैठक की है और स्थिति पर तेजी से काम करने को कहा है. नए वेरिएंट का जल्द पता लगाने के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग को मजबूत करने का निर्देश मंत्रालय के द्वारा दिया गया है. इसके अलावा एक खास अभियान के तहत लोगों को टीका देने का निर्देश दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का नया वैरीअंट BF 7 और BA.5.1.7 ने फिर से दहशत फैलाना शुरू कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के हिसाब से दिल्ली समेत अन्य प्रमुख शहरों में मास्क लगाने का निर्देश दिया गया है इसके अलावा कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करने को कहा गया है. भारत सरकार ने राज्यों को भी इससे संबंधित निर्देश प्रेषित किए हैं. यूरोप के कई देशों में नया वेरिएंट काफी असर दिखा रहा है. भारत के लिए यह एक राहत की बात है कि यहां टीकाकरण का अभियान अच्छा चला. देश में 219 करोड़ से अधिक टीके अब तक लगाए जा चुके हैं.
Recent Comments