धनबाद (DHANBAD) : उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की निरंतर समीक्षा व मॉनिटरिंग तथा पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रोत्साहित करने व उनका मार्गदर्शन करने के बाद धनबाद के शिक्षा विभाग ने अप्रत्याशित प्रगति हासिल की है. विगत जुलाई माह में धनबाद के सरकारी विद्यालयों में जहां शिक्षकों की उपस्थिति औसतन 50% थी, वह अगस्त माह में औसतन 85% रही. सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में 35% प्रगति से धनबाद जिला ने अगस्त माह में पूरे झारखंड राज्य में द्वितीय स्थान हासिल किया है.
इस उपलब्धि पर उपायुक्त ने जिले के सभी शिक्षकों की सराहना की है. उन्होंने शिक्षकों को ऐसी ही लगन से अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने का अनुरोध किया है. साथ ही छात्रों की उपस्थिति में भी वृद्धि करने का निर्देश दिया. इधर उपायुक्त ने सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में तोपचांची एवं टुंडी प्रखंड के सेवानिवृत शिक्षकों का शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. तोपचांची प्रखंड से प्रयाग मंडल एवं टुंडी प्रखंड से सुबोध कुमार सेवानिवृत्ति हुए है. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments