टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का महापर्व मनाया जाता है. हिन्दू धर्म के लोग इस दिन भगवान धन कुबेर, धनवंतरी और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से धन प्राप्ति और आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है. इसके अलावा हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग इस दिन कुछ ना कुछ नया सामान जरूर खरीदते हैं. ज्यादातर लोग झाड़ू और चांदी का सिक्का घर लाते हैं, वहीं, कई लोग और नई चीजें खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन इस दौरान कुछ अशुभ समयावधि ऐसी भी होती है, जिसमें खरीदारी करने से बचना चाहिए.

कब है धनतेरस

इस वर्ष हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि शनिवार, 22 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 03 मिनट पर शुरू हो रही है, जो रविवार, 23 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. वहीं, नया सामान कब खरीदें इस पर पंडितों ने कहा कि वाहन और लोहे की वस्तुएं खरीदने के लिए रविवार का ही दिन चुनना चाहिए क्योंकि शनिवार को लोहे की चीजें खरीदना शुभ नहीं माना जाता है.

कब नहीं करें खरीदारी

धनतेरस में पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है. कई लोग नया सामान घऱ लाते हैं. लेकिन उस दिन राहु काल में खरीदारी नहीं करना चाहिए. वहीं, इस साल हिंदू पंचांग के अनुसार राहु काल 23 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 19 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इस दौरान सामान खरीदने से बचने की जरूरत है. इसके अलावा, धनतेरस के दिन सुबह 09.00 बजे से लेकर सुबह 10.30 के बीच भी खरीदारी करने से बचें.

धनतेरस के दिन क्या–क्या खरीदें

इस दिन लोग झाड़ू, बर्तन, सोना-चांदी, वाहन, प्रॉपर्टी और कपड़ों की खरीदारी करते हैं. इसके अलावा लोग नई गाड़ी, घर और भी बहुत सारी चीजें खरीदते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन नई चीजें खरीदने से धन और बढ़ता है.