रांची(RANCHI): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बूजा सिंघल मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने लगभग 82.77 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. इसमें पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और दो प्लाट शामिल है.
बता दें कि ईडी ने जब पहली बार मनरेगा मामले में पूजा सिंघल के आवास और उनके सीए सुमन कुमार के घर में भी छापेमारी की है. जहां ईडी को लगभग 19 करोड़ रुपए केस मिला था. जिसके बाद सुमन ने बात स्वीकार की थी कि ये पैसा पूजा सिघंल का है. उसके बाद से ही पूजा जेल में है.
Recent Comments