टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी है. दूसरे दौर की पूछताछ हो रही है. नेशनल हेराल्ड केस मामले में पहले दौर की पूछताछ में सोनिया गांधी ने ईडी के अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए. वहीं अब फिर से पूछताछ की जा रही है. सप्लीमेंट्री सवालों के जवाब मांगे जा रहे हैं. इधर कांग्रेसियों का प्रदर्शन हो रहा है.पूरे देश में कांग्रेसी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.उनका आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेसियों ने नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में बैठक की और आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की.
सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, कांग्रेसियों का सड़क पर प्रदर्शन

Recent Comments