टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होने जा रहा है. इसकी तैयारी हो गई है. मलिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. गांधी परिवार की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे को आशीर्वाद प्राप्त है. शशि थरूर लोकतांत्रिक व्यवस्था को दर्शाने के लिए कांग्रेस में चुनावी मैदान में जंग लड़ रहे हैं.
137 साल के इतिहास में छठी बार हो रहा चुनाव
कांग्रेस के अंदर तकरीबन 137 साल के के इतिहास में छठी बार यह चुनाव हो रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मिशन 2024 के लिए कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए एक प्रभावशाली और मजबूत राष्ट्रीय अध्यक्ष की जरूरत है.
गांधी परिवार से कोई भी शख्स इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहा है. 24 साल के बाद ऐसा पहली बार होगा जब गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा. कांग्रेस के 9000 से अधिक डेलिगेट्स अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. झारखंड में 319 डेलिगेट्स हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत लगभग पक्की है.अधिकांश कांग्रेसी उन्हें वोट देंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही है.
गांधी परिवार निष्पक्ष
वैसे मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने कहा कि गांधी परिवार निष्पक्ष है और कोई आधिकारिक उम्मीदवार उनमें से नहीं है. कांग्रेस के संचार इकाई के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वास्तविक रूप से 6वीं बार चुनाव हो रहा है. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण अवसर है. उनके अनुसार 1939, 1950, 1997 और 2000 में चुनाव हुआ था. उन्होंने कहा कि 1977 में भी चुनाव हुए थे, जिसकी मीडिया में चर्चा नहीं हो रही है. तब कासू ब्रह्मानंद रेड्डी निर्वाचित हुए थे. जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आम सहमति की पक्षधर रही है. चुनाव से संगठन मजबूत होता है,
95 प्रतिशत डेलीगेट्स का समर्थन खड़गे को
झारखंड के 319 डेलिगेट्स दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक को वोट करेंगे अधिकांश संभावना यह है कि 95 प्रतिशत डेलीगेट्स से मल्लिकार्जुन खड़गे को वोट करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के पास बैलट पेपर और बॉक्स आ गया है. वोटिंग के बाद बैलट बॉक्स को दिल्ली भेज दिया जाएगा, जहां 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और कांग्रेस को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा.
Recent Comments