टीएनपी डेस्क(TNP DESK): स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक बार फिर खराबी आई, जिसके कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग किया गया. जानकारी के मुताबिक गोवा से उड़ान भरी यात्रियों से भरी स्पाइसजेट की फ्लाइट में अचानक खराबी आ गई. पायलट ने कॉकपिट से धुआं निकलते देखा. जिसके बाद पायलट ने Atc को इसकी सूचना दी, जिसके बाद विमान की लैंडिंग कराई गई. इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण 9 विमानों को डायवर्ट किया गया. इसमें 6 घरेलू फ्लाइट और 2 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट थी. वहीं एक कार्गो फ्लाइट थी.

गोवा से हैदराबाद जा रही थी फ्लाइट

जानकारी के मुताबिक, गोवा से रात 9:55 में निकली फ्लाइट को हैदराबाद रात 11:30 बजे पहुंचना था. लेकिन लैंडिंग के ठीक पहले फ्लाइट से धुआं निकलने लगा. इसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. इसके बाद किसी तरह सुरक्षित विमान को लैंड कराया गया.

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में लगातार स्पाइस जेट की फ्लाइट में तकनीकी खामियों के चलते समस्याएं आई हैं. इसके चलते डीजीसीए ने एविएशन कम्पनी के खिलाफ कुछ प्रतिबंध भी लगाए थे.