टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मध्यप्रदेश के मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी, जिसमें आज यानी गुरुवार को विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना खतरनाक था कि इस हादसे में पूरी इमारत गिर गई. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार इश हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और सात लोगों के जख्मी होनी की सूचना है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कई और लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है.
व्यवसायी निर्मल जैन है गोदाम का मालिक
बता दें कि यह घटना मुरैना के बानमौर नगर में जैतपुर रोड की है. यहां अवैध तरीके से पटाखे बनाए जाते हैं और इसी दौरान अचानक पटाखों के गोदाम में विस्फोट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गोदाम के मालिक बानमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन हैं और इनके अलावा कई किराएदार भी रह रहे थे.
पुलिस दबे लोगों को बाहर निकालने में जुटी
विस्फोट की खबर मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में लग गई है. टीम पूरी तेजी से काम कर रही है. जल्द ही सभी को बाहर निकाल लिया जाएगा.
Recent Comments