टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज यानी शनिवार को विदाई दी गई. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में पीएम मोदी समेत उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और पक्ष समेत विपक्ष के तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान राष्ट्रपति ने सभी का ध्नयवाद किया और 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया. इस दौरान कोविंद ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को दलगत राजनीति से उठकर देशहित में काम करना चाहिए.
राष्ट्रपति ने वर्तमान सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश में शौचालय बने है, हर घर नल से जल पहुंच रहा है. सभी को शुद्ध पानी मिल रहा है. ये सभी काम दलगत राजनीति से उठकर काम करने बदौलत मिली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पूरी जनता का आभार व्यक्त करता हूं. मैंने पूरे ताकत के साथ अपना कर्तव निभाया है. अपने भाषण के अंतिम वक्त में रामनाथ कोविंद थोड़े भावुक भी दिखे और पानी भी पिया.
कॉपी: विशाल कुमार, रांची
Recent Comments