टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजधानी दिल्ली में रविवार को मंकीपॉक्स का पहला मामला प्रकाश में आया है. मरीज वर्तमान में लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती है. मरीज के विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. आधिकारिक सूत्रों ने मंकीपॉक्स मामले की पुष्टि की है. पश्चिमी दिल्ली के 31 वर्षीय निवासी मरीज को कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसका सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में शनिवार को जांच के लिए भेजा गया था. इसके बाद उसका सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.
मंकीपॉक्स से जुड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों को मजबूत करने का आग्रह
देश में मंकीपॉक्स का यह चौथा मामला है. इससे पहले तीन मामले केरल से सामने आया था. जिनका विदेश यात्रा से जुड़ा इतिहास रहा है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में भर्ती मरीज मनाली (हिमाचल प्रदेश) में एक पार्टी में शामिल हुआ था. उसके बाद बुखार और त्वचा के घावों के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को मंकीपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है. डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक ने रविवार को सदस्य देशों से निगरानी और मंकीपॉक्स से जुड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों को मजबूत करने का आग्रह किया है.क्षेत्रीय निदेशक का कहना है कि मंकीपॉक्स कई नए देशों में बड़ी तेजी से फैल रहा है. यह चिंता का विषय है.
Recent Comments