टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर रोड़ शो के दौरान जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में इमरान खान को गोली भी लगी. गोली इमरान खान के पैर में लगी है. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस हमले में कई और लोग घायल हुए हैं, वहीं, एक शख्स की मौत होने की भी सूचना है.
हमले के बाद इमरान का ट्वीट
बता दें कि रोड़ शो के दौरान इमरान को गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी बख्शी है. इमरान खान ने कहा है कि यह उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है, वे इंशाल्लाह फिर वापसी करेंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.’ बता दें कि गोली लगने के बाद भी इमरान खैन ने लोगों का अभिवादन किया था.
पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान बाबर ने किया ट्वीट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम ने इस हमले की निंदा करते हुए ट्वीट की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हैं. अल्लाह कप्तान को सलामत रखे और हमारे प्यारे पाकिस्तान अमीन की हिफाजत करे.’

Recent Comments